छपरा शहर के लोग भी जनता कर्फ्यू के मूड में, 24 घंटे पहले सड़को पर सन्नाटा

छपरा शहर के लोग भी जनता कर्फ्यू के मूड में, 24 घंटे पहले सड़को पर सन्नाटा

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री की अपील का असर जनता पर सीधे दिख रहा है. शनिवार को संध्या समय से ही सड़को पर चहल पहल कम दिख रही है. आम दिनों की तरह लोगो के साथ साथ सड़को पर वाहनों का परिचालन भी कम था. आलम यह था कि लोग जरूरत के अनुसार ही सड़क पर थे, कुछेक को छोड़ दे तो लगभग सभी कोरोना वायरस को लेकर चर्चा में मशगूल थे. हर तरफ सिर्फ 22 मार्च और जनता कर्फ्यू की बात चल रही थी.

शहर के मुख्य चौराहे पर 21 मार्च को रात 8:30 बजे की यह तस्वीर जनता के समर्थन को बता रही है. अमूमन इस चौराहे पर प्रायः 11 बजे से ऐसी स्थिति उत्पन्न होती थी जो 8: 30 बजे दिख रही है. शहर के अन्य सड़को का भी यही हाल है. शहर का अतिव्यस्त हथुआ मार्केट पूरी तरह बंद है, साहेबगंज में कुछेक दुकानों को छोड़ सभी बन्द है, मौना चौक पर कुछेक दुकानों को छोड़ सभी दुकानें पूरी तरह बंद है. इसी तरह से शहर के अन्य स्थानों का भी यही हाल है. भगवान बाजार में मुख्य चौराहा छपरा जंक्शन के कारण थोड़ी बहुत चहल पहल में है. लेकिन यहां भी अन्य दिनों की तरह रौनक नही है.कुल मिलाकर छपरा शहरवासी कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू की अपील में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी दे रहे है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें