पंचायत चुनाव: मतदान कर्मियों का 19 मार्च से शुरू होगा प्रशिक्षण, कार्यक्रम जारी

पंचायत चुनाव: मतदान कर्मियों का 19 मार्च से शुरू होगा प्रशिक्षण, कार्यक्रम जारी

छपरा: पंचायत चुनाव हेतु मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को जारी करते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि संबंधित कर्मी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ससमय प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा है कि निर्वाचन कार्य में प्रशिक्षण सबसे अहम हिस्सा होता है और इसमें कोई भी कर्मी किसी प्रकार की कोताही नहीं करेंगे. जिलाधिकारी के हवाले से जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी बी.के. शुक्ला ने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर राज्य निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई होगी.

पंचायत निर्वाचन कार्य में संलग्न पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 19 मार्च 2016 से 20 मार्च 2016 तक होगा. जबकि द्वितीय प्रशिक्षण 12 अप्रैल 2016 से 13 अप्रैल 2016 तक होगा. वहीं गश्ती दल दण्डाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 21 मार्च 2016 को होगा और द्वितीय प्रशिक्षण 14 अप्रैल 2016 को होगा.

गंगा सिंह काॅलेज, छपरा, बी. सेमिनरी स्कूल, छपरा, रामजयपाल काॅलेज, छपरा, लक्ष्मी नारायण ब्राहम्ण स्कूल, छपरा तथा जे. पी. एम. काॅलेज, छपरा में पीठासीन पदाधिकारी समेत सभी स्तर के मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण उनके पिन नं. के आधार पर अंकित संस्थानों में दो पालियों क्रमशः 10 बजे पूर्वा0 से 1 बजे अपराह्न तक तथा 2 बजे अप0 से 5 बजे अप0 तक होगा. वहीं गश्ती दल दंडाधिकारियों का प्रशिक्षण राम जयपाल काॅलेज में अंकित तिथियों को 10 बजे पूर्वा0 से 1 बजे अप0 तक होगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें