Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर श्याम चौक से शुरू कर थाना चौक तक शहर में पैदल मार्च कर जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को हेपेटाइटिस से बचाव एवं टीकाकरण हेतु जागरूक किया।
इस अवसर पर मौजूद लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष एवं शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है, इस दिन को मनाने की शुरूआत डॉ बारूक ब्लमबर्ग ने की थी।
आजकल भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास अपने स्वास्थ्य के प्रति सोचने का समय हीं नहीं होता इसलिए आज विश्व हेपटाइटिस दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ने लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक शराब का सेवन, विषाक्त पदार्थ, कुछ दवाएँ और कुछ चिकित्सा स्थितियाँ हेपेटाइटिस का कारण बन सकती हैं। हालाँकि, हेपेटाइटिस अक्सर वायरस के कारण होता है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष लायन आनंद अग्रहरी, लायन अमर कुमार, सचिव लायन शैलेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष लायन वी एन गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारी लायन मनोज वर्मा संकल्प, आर सी लायन विक्की आनंद, जेड सी लायन रणधीर जायसवाल, लायन नागेंद्र कुमार, लायन नारायण पांडे, लायन अमरनाथ, लायन बृजेंद्र किशोर, लायन डा ओ पी गुप्ता, लायन वासुदेव गुप्ता, लियो गोलू एवं सारण फिजिकल एकेडमी के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।