अनुकंपा के आधार पर 14 आश्रितों को मिला जन वितरण प्रणाली का लाइसेंस
Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में शनिवार को अयोजित जिला आपूर्ति शाखा से संबंधित मृत जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नई अनुज्ञप्ति प्रदान करने हेतु जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में कुल 41 प्रस्तावित मामलों पर विचार किया गया। इनमें सदर अनुमंडल के कुल 07, मढ़ौरा अनुमंडल के कुल 04 तथा सोनपुर अनुमंडल के कुल 03 अर्थात पूरे जिले में कुल 14 आश्रितों को नई अनुज्ञप्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। शेष मामलों में वांछित प्रतिवेदन प्राप्त कर अगली बैठक में उपस्थापित करने का निदेेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। ताकि अंतिम रूप से निर्णय लेकर संबंधितों को भी नई अनुज्ञप्ति प्रदान करने की कारवाई की जा सके।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सारण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनपुर एवं मढ़ौरा के साथ प्रभारी स्थापना उपसमाहर्ता उपस्थित थे।