वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस का संचलन 24 नवम्बर, 2024 से छपरा जं. तक किया जायेगा।
– छपरा जं. से 24 नवम्बर, 2024 से चलने वाली 15114 छपरा जं.-गोमती नगर एक्सप्रेस छपरा जं. से 18.50 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी 19.05 बजे पहुँचकर 19.10 बजे छूटेगी।
– गोमती नगर से 24 नवम्बर, 2024 से चलने वाली 15113 गोमती नगर-छपरा जं. एक्सप्रेस छपरा कचहरी से 08.40 बजे पहुँचकर एवं 08.45 बजे छूटकर छपरा जं. 09.00 बजे पहुँचेगी।