स्वच्छ छपरा अभियान के अंतर्गत पौधे के साथ लगाया गया सूचना बोर्ड

स्वच्छ छपरा अभियान के अंतर्गत पौधे के साथ लगाया गया सूचना बोर्ड

Chhapra: छपरा की स्वच्छता को दृढसंकल्पित ‘स्वच्छ छपरा अभियान’ के 17वें चरण के अंतर्गत रविवार को दिन स्थानीय रामकृष्ण आश्रम छपरा के प्रांगण में स्वच्छता एवं स्वास्थ हेतु पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सम्मानित सदस्यों व सुधिजनों ने उक्त दिवस को ससमय उपस्थित होकर अपने शहर की स्वच्छता एवं स्वास्थ को समर्पित इस पौधारोपण अभियान को सफल बनाया. संयोजक यशवंत सिंह ने आश्रम के सभी महाराज एवं सन्यासियाें काे धन्यवाद दिया. आश्रम के प्रांगण मे 100 पौधे लगाये गए.

शुशांत महाराज और उनकी टीम ने स्वच्छ छपरा अभियान के सदस्यो का सहयोग किया और आगे भी ऐसे पौधा रोपण अभियान का स्वागत किया. पौधो के साथ साथ फूल के गमले भी लगाये गए और स्वच्छता के स्लोगन के साथ सूचना पट भी लगाए गए.

इस अभियान मे मुख्य रुप से अाश्रम के सचिव, काेरडिनेटर शुशांत महाराज, संयोजक यशवंत सिंह, कशमिरा सिंह, साकेत साैरभ, पुनित गुप्ता, नितिन सिंह, मनंनजय कुँवर, राजिव गुप्ता, विजय कुमार, दीपक कुमार, प्रिया एवं टीम के सम्मानित सद्स्य माैजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें