छपरा से होकर आनंदविहार व कोलकाता के लिए दो स्पेशल ट्रेन

छपरा से होकर आनंदविहार व कोलकाता के लिए दो स्पेशल ट्रेन

Chhapra: गर्मी में ट्रेनों में यात्रियों के भीड़ भाड़ को देखते हुए रेलवे ने छपरा जंक्शन के रास्ते दरभंगा से आनंदविहार के बीच नयी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 04026/04025 आनंद विहार दरभंगा स्पेशल ट्रेन दरभंगा-हाजीपुर-छपरा-गोरखनाथ के रास्ते आनंदविहार को चलायी जाएगी.


आनंदविहार विहार से यह ट्रेन 04026 बनकर 7, 11, एवम 14 जून को सुबह 11:30 में खुलकर अगले दिन सुबह 3:40 में छपरा पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में यह गाड़ी 04025 दरभंगा-आनंदविहार स्पेशल बनकर 8, 12 एवम 15 फरवरी को दरभंगा से दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर शाम 5:55 बजे छपरा पहुंचेगी. फिर छपरा से प्रस्थान कर सिवान-गोरखपुर- लखनऊ होते हुए अगले दिन दोपहर 12:4 में आनन्द विहार पहुंचेगी.बइस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 1, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के 12 एवम 4 साधारण कोच होंगे. कुल मिलाकर इस गाड़ी में 22 डब्बे होंगे.


छपरा से कोलकाता के लिए विशेष गाड़ी

छपरा जंक्शन से होकर कोलकाता जाने के लिए एक विशेष गाड़ी चलाई जाएगी. यह ट्रेन गोरखपुर से चलकर छपरा के रास्ते कोलकाता को चलेगी. इसके तहत गाड़ी संख्या 03131 कोलकाता गोरखपुर स्पेशल ट्रेन कोलकाता से 9 जून को रात 23:55 में प्रस्थान कर अगले दिन शाम 5:30 बजे छपरा पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 03132 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 10 जून को रात 7: 05 में प्रस्थान कर रात 22:45 में छपरा होकर अगले दिन दोपहर 13:15 में कोलकाता पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 3कोच, शयनयान श्रेणी के 5, एवम साधारण श्रेणी के 7 कोच होंगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें