Chhapra: छपरा के विवेक कुमार ने नीट की परीक्षा में पूरे देश मे 34 वैन रैंक लाकर सारण का नाम रौशन किया है.छपरा के साढ़ा रॉड निवासी अजय कुमार यादव के पुत्र विवेक कुमार ने आल इंडिया रैंक 34 आने के बाद उनके घर पर खुशी का माहौल है. शुक्रवार को ही नीट का रिजल्ट घोषित किया गया. जिसमें छपरा के विवेक ने शानदार प्रदर्शन किया. विवेक के पिता ओल्हापुर में स्थित उत्क्रमित मध्य विधायक में प्रधानाध्यापक हैं, जानकारी के अनुसार विवेक कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था, उसके पिता ने बताया कि मेहनत व लगन से आज विवेक ने छपरा का नाम पूरे देश मे रौशन किया है.
विवेक ने बताया कि उसने पूरी लगन व मेहनत से पढ़ाई की और नीट की तैयारी की. इस काम मे उनके भाई ने उन्हें खूब मोटिवेट किया है. उन्होंने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि यदि हम अपने लक्ष्य से न भटके तो सफलता आसानी से मिल सकती है.