Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया. पेड़ से शव लटका देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी.
मृतक साढा निवासी शिवजी महतो का पुत्र कन्हैया कुमार बताया जाता है. परिजन एवं स्थानीय लोग आक्रोशित लोगों ने साढा ढाला के समीप शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी और सदर डीएसपी अजय कुमार मौके पर पहुंचे और हत्या के विषय मेें जानकारी प्राप्त कर हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.