Chhapra: छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा बारिश के समय ही जलजमाव वाले क्षेत्र में स्वयं निरीक्षण किया गया।
शहर के म्युनिसिपल चौक से लेकर खनुआ नाला का सफाई एवं जल निकासी के लिए सभी मुख्य खनुआ नाला की आउट फॉल की निकासी के लिए स्वयं नगर आयुक्त ने क्षेत्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान बुडको के प्रतिनिधि को सख्त हिदायत दिया गया। शहर के खनुआ नाला का निर्माण हो रहा है उसका निकासी को ब्लॉक कर देने से शहर का पानी ससमय नहीं निकल रहा है।
नगर विकास प्रमंडल एक विकास कुमार को आदेश दिया गया कि बुडको के द्वारा किए गये कार्य का निरीक्षण करें और बुडको का कार्य सही नहीं होता है तो उसका भुगतान रोकने का आदेश संबंधित अधिकारी को दिया गया।
नगर आयुक्त ने बुडको को निर्देश दिया कि 2 घंटे के अंदर जो जलजमाव खनुआ के कारण हो रहा है उसका निकासी करना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के क्रम मे नगर विकास प्रमंडल 01 के कार्यपालक अभियता विकास कुमार, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, सहायक स्वच्छता पदाधिकारी सुमित कुमार, बुडको प्रतिनिधि, सफाई निरीक्षक, सफाई जमादार एवं नगर निगम कर्मी उपस्थित थे।