Chhapra: शहर के सर्किट हाउस में आयोजित अभिनन्द समारोह में भारतीय जनता पार्टी की ओर से महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) में टॉपर हुए सारण के लाल रजत कुमार सिंह का नागरिक अभिनंदन किया. पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सांसद ने सम्मानित किया. अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद भायुक हो गए.
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि रजत ने जिला ही नही बिहार का नाम रौशन किया है. हमे गर्व है कि प्रथम स्थान रजत कुमार सिंह ने हासिल किया है.
- रजत कुमार सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, दादा-दादी को देते हुए कहा कि मेरी सफलता में मेरे घर वालों का स्नेह, प्यार और आशीर्वाद मिला है. बिना बड़े और बुजुर्गों के आशीर्वाद से कोई आगे नही बढ़ता. हमारी कोशिश रहेगी कि आगे भी मैं अपने जिले के साथ साथ बिहार और देश का नाम रौशन करते रहूं.