छपरा में अल्पसंख्यक कल्याण जिला कार्यालय का मंत्री ने किया उद्घाटन

छपरा में अल्पसंख्यक कल्याण जिला कार्यालय का मंत्री ने किया उद्घाटन

Chhapra: सारण समाहरणालय परिसर में नवनिर्मित जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का कार्यालय भवन का अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद खुर्शीद आलम उर्फ फिरोज आलम ने फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने भवन का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के उपरांत उद्घाटन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम का सभी उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार अकलियतों के लिए गंभीर है. जो बजट पहले तीन करोड़ 45 लाख हुआ करता था, उसे बढ़कर नीतीश कुमार ने 436 करोड़ कर दिया है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऋण योजना के तहत अकलियतों के बच्चों के लिए शिक्षा और आर्थिक रूप से सफल बनाना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2016-17 में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का हर जिले में अपना कार्यालय हो वह सपना अब पूरा हो रहा है. जिले में इस विभाग का अपना भवन होने से कोई परेशानी नही होगी और लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल पायेगा.

इस अवसर पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, राजद जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन, जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप आदि अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे.

 

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें