Chhapra: सारण साइबर थाना ने सोशल मीडिया पर महिला का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने एवं रंगदारी मांगने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि दिनांक-26.07.24 को सारण साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई शनि भूषण, उम्र- 29 वर्ष, पिता- स्व० शशिधर प्रसाद, सा०- रतनपुरा, थाना भगवानपुर, जिला-वैशाली द्वारा एक लड़की का गंदा / अश्लील फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है एवं मुआवजा के रूप में पैसे की मांग की जा रही है।
इस सम्बन्ध में सारण साइबर थाना कांड संख्या 239/24, दिनांक 26.07.24, धारा- 75/77/78/79/356(2)/352/351(3) BNS एवं 66(E)/67/67 (A) IT एक्ट दर्ज किया गया। दिनांक- 28.07.24 को सारण साइबर थाना द्वारा काण्ड के नामजद अभियुक्त 1. शनि भूषण, उम्र- 29 वर्ष, पिता- स्व० शशिधर प्रसाद , सा०- रतनपुरा, थाना- भगवानपुर, जिला-वैशाली को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
सारण पुलिस ने सभी से अपील किया है कि सोशल मीडिया (Facebook, Instagram Youtube, Whatsapp/X) पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक बाते एवं अफवाह नहीं फैलायें | ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है। सारण सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के माध्यम से निरंतर ऐसे असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ऐसे लोगो को चिन्हित कर तुरंत कार्रवाई करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः- 1. शनि भूषण, उम्र- 29 वर्ष, पिता- स्व० शशिधर प्रसाद, सा०- रतनपुरा, थाना- भगवानपुर, जिला-वैशाली |
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः- अमन, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना, पु०अ०नि० निरंजन कुमार, साईबर थाना, एवं थाना के अन्य कर्मी |