लियो क्लब के महिला इकाई ‘फेमिना’ की अध्यक्ष बनीं मधुमिता

लियो क्लब के महिला इकाई ‘फेमिना’ की अध्यक्ष बनीं मधुमिता

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण कि युवा इकाई कि नवगठित महिला विंग “लियो क्लब ऑफ छपरा फेमीना” का शपथ – ग्रहण समारोह सह पद आवंटन का कार्यक्रम स्थानीय एन सी सी कम्पूटर केन्द्र मे आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के तहत लियो मधुमिता गुप्ता को अध्यक्ष ,लियो सबीना को सचिव , प्रियंका को कोषाध्यक्ष ,शबाना को पी आर ओ , नेहा को टेमर एवं प्रियंका सिंह को टेल-ट्विस्टर चयनित किया गया.

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर लायंस 322E के उपजिलापाल ला. डॉ एस के पाण्डे मौजूद थे, जिन्होने कार्यक्रम मे मौजूद सदस्यों को अपने पद एवं कार्य कि जिम्मेदारी हेतु शपथ दिलायी एवं बताया कि पूरे बिहार एवं झारखंड मे यह प्रथम महिला क्लब है, जो सभी वर्गों के महिलाओं के उत्थान के लिये कार्य करेगी.

उक्त अवसर पर लायंस अध्यक्ष प्रहलाद सोनी,लियो चेयरपर्सन डॉ एन के द्विवेदी , संजय अवस्थी, मनोज कुमार वर्मा संकल्प वीक्की आनंद , अभिजित सिन्हा , आदित्य अग्रवाल मौजूद थे. कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुंवर जायसवाल एवं मंच संचालन जिला सचिव लियो साकेत श्रीवास्तव ने की. उक्त जानकारी डिस्ट्रिक्ट जॉइंट पी आर ओ लियो अली अहमद ने दी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें