New Delhi: भारत निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव के कार्यक्रम को जारी किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश चुनाव का पर्व मनाएगा। चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गईं हैं। सभी बूथों पर सुविधाएं रहेंगी।
चुनाव के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। इसके लिए जो भी करना होगा वह किया जाएगा।
2100 ऑबसर्वर नियुक्त किये गए हैं। चुनाव पर नजर रखेंगे।
इन तारीखों में होंगे चुनाव
सात फेज में होंगे चुनाव
फेज 1
मतदान 19 अप्रैल
फेज 2
मतदान 26 अप्रैल
फेज 3
मतदान 7 मई
फेज 4
मतदान 13 मई
फेज 5
मतदान 20 मई
फेज 6
मतदान 25 मई
फेज 7
मतदान 01 जून
मतगणना
4 जून
वहीं सारण लोकसभा सीट पर 5 वें चरण में 20 मई और महाराजगंज लोकसभा सीट पर 6ठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।
Lok Sabha elections 2024 will be held in 7 phases, voting in 5th phase in Saran and 6th phase in Maharajganj.