छपरा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आगामी 12 नवम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में होगा. दशम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस लोक अदालत में इलेक्ट्रीक, सेल टैक्स, इनकम टैक्स, मनरेगा सेवा संबंधित मामलें, रेलवे क्लेम, आपदा अनुदान तथा सिविल एवं आपराधिक अपील, सिविल अपील, राजस्व मामलें आदि को निष्पादित किया जायेगा.
दशम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक वादों को निष्पादन हेतु लोक अदालत में लाकर निष्पादन कराकर लोक अदालत को सफल बनाये. जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने दी.