Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के सचिव शैलेंद्र सिंह “चुलबुल” ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बहुत हीं मुश्किल से मिलने वाला ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव लायंस क्लब के बैनर तले रक्तदान कर छपरा सदर अस्पताल में भर्ती एक जरूरतमंद मरीज की जान बचाई।
रक्तदान करने के बाद उन्होंने बताया कि हर तीन महीने पर जब भी किसी मरीज को अचानक ब्लड की जरूरत पड़ती है तो वह नि:संकोच रक्तदान करते हैं, क्योंकि ए पॉजिटिव ब्लड थोड़ा रेयर ग्रुप है जो कि दस लोगों में शायद ही किसी एक का पाया जाता है और उन्हें ऐसा कर के काफी खुशी मिलती है।
वहीं मौके पर मौजूद लायन रक्तवीर अमरनाथ ने बताया कि अपने लिए तो सभी जीते है, पर दूसरों के लिए जीना बड़ी बात है। ब्लड डोनेट करके लोगों की मदद की जा सकती है। रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है।
मौके पर रक्तदाता लायन चुलबुल जी के साथ-साथ, लायन प्रमोद मिश्रा, लायन मनीष सिन्हा, लायन नारायण पांडे, लायन सुशांत, लियो विकास पटेल एवं पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव मौजूद रहें।