जदयू महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने जिला महिला कार्यकारिणी की जारी की सूची

जदयू महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने जिला महिला कार्यकारिणी की जारी की सूची

महिलाएं डरकर नहीं डटकर मुकाबला करेंगी: माधवी सिंह

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सारण जदयू महिला जिलाअध्यक्ष माधवी सिंह ने प्रेस वार्ता करके महिला कार्यकारिणी की सूची की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने 20 महिला प्रखंड अध्यक्षों, 3 उपाध्यक्ष 3 महिला महासचिव की सूची जारी की. प्रेस को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुत बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि अपने घरों की चारदीवारी में बंद रहने वाली महिलाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाहर निकालकर उन्हें पहचान दिलाई है. अब 2020 में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाकर उनके हाथों को महिलाएं और मजबूत करेंगी.

उन्होंने कहा कि नारी शक्ति के मान सम्मान से शसक्त समाज का निर्माण होगा. महिलाओं के सभी क्षेत्रों में आरक्षण, शराबबंदी, दहेज बाल विवाह सहित बेटी बचाओ बेटी कार्यक्रम को बढ़ावा देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए है.उन्होंने कहा कि हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे कहीं भी अन्याय अब महिलाएं बर्दाश्त नहीं करेंगी. हम डर कर नहीं डट कर सामना करेंगे. हमारी 50% आबादी का समाज पर उतना ही हक है जितना कि पुरुषों का.

इन महिलाओं को मिली जदयू की कमान

इस दौरान जलालपुर से सरिता शर्मा, मांझी से गिरिजा शर्मा, सोनपुर से अनीता देवी, दरियापुर से मीना देवी, दिघवारा से रेखा देवी, नगरा से रेणु देवी, माधौरा से चांदनी कुमारी, आमनौर से दुर्गा देवी, तरैया से सलमा खातून, छपरा सदर से प्रभादेवी, मशरख से मीरा देवी, पानापुर से मुन्नी देवी, एकमा से चांद तारा देवी, बनियापुर से अमृता कुमारी, रिवीलगंज से सरिता देवी, इसुआपुर से बसंत देवी, पिंकी कुमारी को मकेर, जलालापुर से कलावती देवी, नरगिस बानो को गरखा का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. वहीं जिला उपाध्यक्ष में डॉ सबिता, नीतू देवी, बबिता सिंह जिला महासचिव के रूप में राखी सिं, विद्यावती देवी, गीतांजलि सिंह व जिला सचिव में बबली सिंह, प्रीति कुमारी, राखी कुमारी का नाम जारी किया गया.इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू,माधवी सिंह के पति अनुपम कुमार सिंह जदयू आईटी सेल के मो फिरोज समेत तमाम जदयू के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें