38 दिनों के विशेष अभियान में 8278 स्थानों पर छापामारी कर 19716.96 ली० शराब जप्त, 904 अभियुक्तों को गिरफ्‌तार

38 दिनों के विशेष अभियान में 8278 स्थानों पर छापामारी कर 19716.96 ली० शराब जप्त, 904 अभियुक्तों को गिरफ्‌तार

38 दिनों के विशेष अभियान में 8278 स्थानों पर छापामारी कर 19716.96 ली० शराब जप्त, 904 अभियुक्तों को गिरफ्‌तार

विगत 24 घंटे मे मद्यनिषेध विशेष अभियान चलाकर कुल-105 ली० शराब के साथ 13 गिरफ्तार

Chhapra:  पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब / मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाकर 198 जगहों पर छापामारी की गई। जिसमें 06 कांड एवं 05 सनहा दर्ज कर कुल 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, तथा 105 लीटर देशी शराब जप्त किया गया। इस अभियान में 09 शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 3965 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।

विगत 38 दिनों में सारण पुलिस द्वारा 8278 स्थानों पर छापामारी कर 372 कांड एवं 354 सनहा दर्ज कर कुल 904 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 13272.55 लीटर देशी शराब, 6184.715 लीटर विदेशी शराब, 261.75 लीटर स्त्रीट, 26 गैस सिलेन्डर, 21 तसला, 16 गैस चुल्हा, 06 शराब बनाने वाला बर्तन, 01 मोटर, 02 ट्रक, 12 चार पहिया वाहन, 01 ई-रिक्शा, 04 टेम्पु, 05 स्कूटी, 61 मोटरसाईकिल, 01 साईकिल 08 ड्रम, 21 मोबाइल, 01 जी०पी०एस०, 01 फास्ट टैग, 01 पीकअप, 01 आधार कार्ड एवं नगद राशि-34038 रू० जप्त किया गया। इस अभियान में कुल 355 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 229385 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें