मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार,  होटल खाना जक्शन सील

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार,  होटल खाना जक्शन सील

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार,  होटल खाना जक्शन सील

Chhapra:  मुफ्फसिल थाना को गुप्त सूचना मिली कि मुफ्फसिल थानान्तर्गत नवाजी टोला के समीप खाना जक्शन होटल के संचालक संजय कुमार सिंह के द्वारा अपने होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है।

प्राप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय एवं परि० पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठन कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त होटल के 2 कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में कुछ लोग पकड़ायें एवं कमरे से कई आपत्तिजनक सामग्री को बरामद किया गया।

इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-26/25, दिनांक-16.01.25 धारा-3/4/5/6 Immoral Traffic Prevention act दर्ज किया गया है। इसी कड़ी में अग्रतर कार्रवाई करते हुए उक्त खाना जक्शन होटल को सील किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. महावीर यादव, पिता भुलन राय, साकिन बड़ा तेलपा, थाना- नगर, जिला- सारण।

2. पिंटु कुमार उर्फ पिकू कुमार, पिता- धगेन्द्र राय उर्फ धर्मनाथ राय, साकिन- सोनहो, थाना- भेल्दी, जिला- सारण।

3. पंकज मांझी, पिता- रामस्वारथ मांझी, साकिन- सनाठी, थाना बोचहाँ, जिला मुज्जफरपुर।

जब्त/ बरामद सामानों की विवरणी

1. मोबाइल- 01 2. कांडोम-12, 3. डी०वी०आर०-01

 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :

परि० सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बसंती टुड्डु, परि० पुलिस उपाधीक्षक ईशा गुप्ता, पु०नि० विशाल आनंद थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना एवं अन्य कर्मी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें