दुर्गापूजा: सार्वजनिक स्थलों पर पूजा पंडाल नहीं बनेंगे, मूर्तियाँ केवल मंदिरों में और घर के प्रांगण में बैठेंगी

दुर्गापूजा: सार्वजनिक स्थलों पर पूजा पंडाल नहीं बनेंगे, मूर्तियाँ केवल मंदिरों में और घर के प्रांगण में बैठेंगी

Chhapra: इस वर्ष कोविड संक्रमण के कारण यह त्योहार अन्य वर्षों की तुलना में बदली हुई परिस्थितियों में मनाया जायेगा. इस परिप्रेक्ष्य में सभी पदाधिकारी केन्द्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा समय-’समय पर दिये गये निदेषों का अक्षरषः अनुपालन सिनिष्चित करेंगे ताकि कोविड के संक्रमण पर रोक लगाई जा सके.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक सूरत सायली सावलाराम के द्वारा संयुक्त रूप से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष से वीडियोकॉफ्रेंसिंग के माध्यम से दुर्गा पूजा त्योहार मानाने को लेकर महत्वपूर्ण निदेष दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि  दिनांक 17.10.2020 को कलष स्थापना के साथ ही यह त्योहार प्रारंभ हो जायेगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान किसी भी सार्वजनिक स्थल, क्लब, मैदान अथवा सड़क के किनारे, बाजार आदि पर प्रतिमा किसी भी स्थिति में स्थापित नहीं की जायेगी. पूजा का आयोजन सिर्फ पूर्व से स्थापित मन्दिरों या निजी रूप से अपने घर में की जा सकती है. किसी भी प्रकार के पण्डाल, तोरण द्वार, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली आदि किसी भी परिस्थिति में स्थापित नहीं की जायेगी. पूजा स्थल के आस पास किसी प्रकार के मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा एवं पूजा स्थल के आस-पास खाद्य पदार्थ का स्टॉल/दूकान, खिलौना आदि की दूकान नहीं लगाई जायेगी. कोई सामुदायिक भोग का वितरण नहीं किया जायेगा. आयोजकों या पूजा समितियों द्वारा किसी रूप में आमंत्रण पत्र जारी नहीं किया जायेगा. मंदिर में पूजा पंडाल या मण्डप के उद्घाटन के लिये कोई सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं किया जायेगा. मंदिरों में पूजा के आयोजकों के द्वारा पर्याप्त सैनिटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी. पूजा के आयोजकों, कार्यकर्ताओं एवं उससे संबंधित अन्य व्यक्तियों को स्थानीय प्रषासन द्वारा निर्धारित शर्त्तो का पालन करना होगा. किसी भी सार्वजनिक स्थल, होटल, क्लब आदि पर गरबा, डांडियॉ, रामलीला इत्यादि कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जायेगा.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कई स्थानों पर ऐसे भी दृष्टान्त प्रकाष में आ रहे हैं जहां मन्दिर के सामने वाले खाली स्थान अथवा समीप में किसी निजी भूमि पर प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है जिस पर समय रहते रोक लगाया जाना आवष्यक है ताकि विभागीय निदेष का अनुपालन किया जा सके और कोविड संक्रमण के खतरे को रोका जा सके. सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में भ्रमण कर गहन जांच कर लें और यदि किसी सार्वजनिक स्थान पर प्रतिमा स्थापना का प्रयास किया जा रहा हो तो आयोजक के विरूद्ध अविलंब विधिसम्मत् कानूनी कार्रवाइ्र करना सुनिष्चित करें.

जिलाधिकारी ने कहा कि दषहरा के अवसर पर किसी भी प्रकार के संस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किया जायेगा। सभी स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन 25 अक्टूबर को निष्चित रूप से करना होगा. डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. विसर्जन जुलूस नहीं निकाला जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि रावण वध का आयोजन नहीं किया जायेगा तथा छपरा शहर में साहेबगंज बाजार और भरत मिलाप चौक पर भरत-मिलाप कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें