मैजिक और बोलेरो में हुई आमने सामने की टक्कर, 3 की मौत, दर्जनों घायल

मैजिक और बोलेरो में हुई आमने सामने की टक्कर, 3 की मौत, दर्जनों घायल

Chhapra/Mashrak: मशरक थाना क्षेत्र के राजपट्टी गाँव समीप के बारात में जा रही मैजिक और बोलेरो की आमने सामने की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गयी है. वही इस दुर्घटना में दर्जनों घायल है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार एसएच 90 पर बोलेरो और मैजिक के आमने सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. वही एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दुर्घटना में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

बोलेरो पर सवार लोग तरैया के चैनपुर गांव से गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर के गम्हरिया गांव जा रहे थे. जबकि दूसरा बरात मैजिक गाड़ी से गोपालगंज जिला के सिधवलिया गांव निवासी रामाशिष राम के घर से जा रही थी. घटना शुक्रवार की देर शाम की है.

दुर्घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने ईलाज के लिए मशरक पीएचसी पहुँचाया. जहां अफरा-तफरी के माहौल में सभी को गंभीर हालत में छपरा रेफर कर दिया गया.

घायलों में तरैया चैनपुर गांव के राजन प्रसाद, रंजन कुमार, पंकज कुमार, विशाल कुमार, सिवान जिला के बरहरिया थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव निवासी सूरज कुमार, महेश राम, गोपालगंज के सिधवलिया गांव निवासी केदारनाथ महतो, रामदयाल राम, रामाशिष राम, योधा राम, मिन्टू कुमार, मदारपुर कटसागढ गांव के चन्द्रमा ठाकुर, मशरक मुकेश राम, हनुमानगंज गांव के जगन्नाथ प्रसाद शामिल हैं.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें