स्वच्छ, निष्पक्ष और शातिपूर्ण संपन्न होगा विधान सभा चुनाव: डीएम

स्वच्छ, निष्पक्ष और शातिपूर्ण संपन्न होगा विधान सभा चुनाव: डीएम

छपरा: विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में जिले में चुनाव होना है। जिसे लेकर गुरुवार को अधिसूचना जारी हो गयी, जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। समाहरणालय सभागार में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जिलाधिकारी दीपक आनंद और पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर व्यापक इंतजाम किये गए है।

 

नक्सल प्रभावित विधान सभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान 

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के 10 में से 8 विधान सभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे शाम तक होगी वहीँ तरैया और अमनौर विधान सभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।

27 लाख 28 हज़ार नौ सौ पैतीस मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

जिले में कुल 27 लाख 28 हज़ार नौ सौ पैतीस मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें 14,73,852 पुरुष मतदाता, 12,55,020 महिला मतदाता तथा 63 अन्य मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में अब तक 15 अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी जा चुकी हैं। डीएम ने कहा कि जिले में 711 भेद्य टोलों को चिह्नित किया गया है और 2542 ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है जो मतदान के दिन समस्या पैदा कर सकते हैं। इन सभी 2542 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। मतदाता को डराने धमकाने या प्रलोभन देने की बात सामने आती है तो उसे गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बनाये गए 2585 मतदान केन्द्र

जिले में 2585 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। जिसमें मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शत प्रतिशत मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र निर्गत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिले में 53.86 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को 70 प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मतदाता जागरूकता के लिए जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

वहीँ पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए जिले के 10526 लोगों के विरुद्ध भादवि की धारा 107, 110 तथा 116 के तहत कार्रवाई की गई है। जिले के 1621 लोगों को बांड डाउन कराया गया है। सीसीए के तहत 60 प्रस्ताव जिलाधिकारी के पास भेजे गए थे। जिसमें 38 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इसमें 18 लोगों को जिला बदर किया गया है अन्य को दूसरे थाना में हाजिरी लगाने की आदेश दिया गया है। इसके साथ ही चुनाव को लेकर 12 बंदियों को दूसरे जेलों में स्थानांतरण किया गया है।

जिले में चुनाव को लेकर चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान को लेकर 17 चेक पोस्ट बनाये गए हैं। वाहन चेकिंग के दौरान अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक बरामद किये गए और जांच के बाद उसे रिलीज कर दिया गया। वहीँ अब तक 16 अवैध हथियार तथा 36 कारतूस जब्त किया गया है। अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अब तक 15430 लीटर अवैध देशी, विदेशी शराब एवं स्प्रिट जब्त किया गया है।

प्रेस वार्ता में प्रशिक्षु आइएएस अमित कुमार पांडेय, उप निर्वाचन अधिकारी केके पाठक, डीपीआरओ बीके शुक्ला, एएसपी सत्य नारायण कुमार आदि मौजूद थे।

विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक का नाम व मोबाइल नंबर

113 एकमा – डा.एसएस गुलेरिया – 7319934513

114 मांझी – साहिद अन्नायातुल्लाह – 7319934514

115 बनियापुर – सुरेन्द्र पाल सिंह सलुजा – 7319934515

116 तरैया – नितिन भानुदास जवाले – 7319934516

117 मढ़ौरा – जेबी सिंह – 7319934517

118 छपरा – मनोज कुमार साहु – 7319934518

119 गड़खा (सु.) – एसएल रात्रे – 7319934519

120 अमनौर – राजेन्द्र प्रताप सिंह – 7319934520

121 परसा – अवनीश चम्पावत – 7319934521

122 सोनपुर – जगदीप सिंह – 7319934522

जागरूकता प्रेक्षक – एम नागेन्द्र स्वामी – 7319934523

व्यय प्रेक्षक का नाम व मोबाइल नंबर

एकमा, मांझी एवं बनियापुर – रविन्द्र दांगे – 7319934524

तरैयां, मढ़ौरा – श्रवण गोत्रू – 7319934525

छपरा, गड़खा – श्याम कुमार – 7319934526

अमनौर, परसा, सोनपुर – के गिरीशा – 7319934527

पुलिस प्रेक्षक – डा.राम कृष्ण स्वर्णकार – 7319934528
कॉल सेंटर का फोन नंबर

113 एकमा -06152- 243113

114 मांझी – 06152- 243114

115 बनियापुर – 06152- 243115

116 तरैयां – 06152- 243116

117 मढ़ौरा – 06152- 243117

118 छपरा – 06152- 243118

119 गड़खा (सु.) – 06152- 243119

120 अमनौर – 06152- 243120

121 परसा – 06152- 243121

122 सोनपुर – 06152- 243122

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें