दिव्यांगजनों को निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का किया गया वितरण
Chhapra: बुनियाद केन्द्र, विधवारा, सोनपुर, सारण में जिलाधिकारी, सारण के निदेशानुसार सहायक निर्देशक, जिला’ दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कोषांग (समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार) सारण, छपरा के द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना “सम्बल” के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, राहुल कुमार, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन साक्तिकरण कोषांग पूजा कुमारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, अंचलाधिकारी, मिहू कुमार एवं प्रभारी नि. पदाधिकारी डॉ० रौशन कुमार, बुनियाद केन्द्र के जिला प्रबंधक निलू कुमारी, केन्द्र प्रबंधक ओम प्रकाश प्रभाकर जिला लेखापाल सचीन कुमार के साथ-साथ डॉ अरबिन्द कुमार, मो.फारूक अंसारी सहित बुनियाद केन्द्र के भावना सौरभ, बिरेन्द्र राम, डॉ कनी, सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
इस अवसर पर लाभार्थी मिथलेश कु० सिंह, सुरेन्द्र वार्मा, अनिल कुमार, विकाश कुमार यादव एवं चन्दन कुमार सहित कुल 46 लाभार्थीयों को बैट्री चालित ड्राईसाईकिल का निःशुल्क वितरण किया गया।