Chhapra: रोट्रेक्ट सारण सिटी के तत्वावधान में प्रभुनाथ नगर स्थित मानस बालगृह में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.
इस अवसर पर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा रोट्रेक्ट सारण सिटी लगातार इन बच्चों के लिए कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित करता हैं. क्लब के सदस्यों को इन बच्चों से विशेष लगाव हो गया हैं और बच्चें भी सभी को मान सम्मान देते हैं.
बालगृह में पौधा गमला सहित भेंट स्वरूप दिया गया हैं.
इस अवसर पर मानस बाल गृह के अधीक्षक अमित कुमार सिंह, सचिव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल, प्रदीप कुमार, बाबु लाल, रोट्रेक्ट सारण सिटी के सचिव टुन्ना सिंह, महताब, मो खुर्शीद, अध्यक्ष निकुंज कुमार आदि उपस्थित थे.