छपरा: सारण जिला इस समय बाढ़ की भीषण आपदा झेल रहा है, लाखों लोग इस बाढ़ से त्रस्त है. इस संकट के समय में आम से लेकर खास हर कोई अपने-अपने तरीके से बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद में आगे आ रहा है.
छपरा के प्रसिद्ध डॉक्टर दंपत्ति डॉ.राजीव कुमार सिंह एवं डॉ. विजया रानी भी इस आपदा में प्रभावित लोगों की मदद को आगे आये हैं. डॉक्टर द्वय द्वारा संचालित उपहार मेडिकल एवं रिसर्च सेंटर के तत्वावधान में बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन और एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है.
उपहार सेवा सदन के प्रांगण में बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन का पैकेट बनाया जा रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि तमाम व्यस्तताओं के बाद भी डॉक्टर दंपत्ति स्वयं अपनी निगरानी में भोजन बनवा रहे हैं और इसकी पैकिंग और वितरण करवा रहे हैं.
डॉ. राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी डॉ. विजया रानी इसके पहले भी कई बार समाज सेवा के उन्नत उदाहरण प्रस्तुत कर चुके हैं. बाढ़ पीड़ितों के लिए इनका प्रयास वाकई सम्मानजनक है.