छपरा: शहर में इन दिनों बिजली के तार से सटे पेड़ की टहनियों के छंटाई का कार्य हो रहा है जिस कारण सुबह से ही विद्युत की सप्लाई बंद कर दी जा रही है जिस कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
पिछले दिनों आये मूसलाधार बारिश के चलते कई जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ों की टहनियां टूट कर गिर गई थी जिससे विद्युत आपूर्ति बहाल करने में विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. बारिश के मौसम को देखते हुए विभाग ने बिजली के तार से सटे पेड़ की टहनियों की छंटनी कराने का कार्य शुरू कर दिया है.
हालांकि इसके कारण सुबह से ही बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है जिससे लोगों को दिनभर उमस और गर्मी से जूझना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा आपूर्ति बंद किये जाने के पूर्व कोई सूचना नहीं दी जा रही है, जिसके लोगों में आपूर्ति के समय को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रह रही है.