छपरा के जयशंकर ने बनायी है इलेक्ट्रिक साइकल, जानिये खासियत

छपरा के जयशंकर ने बनायी है इलेक्ट्रिक साइकल, जानिये खासियत

Chhapra: छपरा प्रधान डाकघर में सिस्टम एडमिन के पद पर कार्यरत जय शंकर ओझा ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनायी है. अपने दिमाग और मेहनत के बल पर उन्होंने 1 हफ्ते पहले ही इसे पूरी तरह तैयार किया है. 


जयशंकर द्वारा बनायी गयी इस इलेक्ट्रिक साइकिल, दिखने में बिल्कुल सामान्य साइकल की तरह है. इसमें उन्होंने 2 मोटर सेट किया है. साथ ही इसमें सेल्फ स्टार्ट की भी सुविधा है. यह साइकिल 20 से 25 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चल सकती है. इसमे आपको पैडल चलाने की जरूरत नहीं है. इसमें 12 वोल्ट की 2 बैटरियों का इस्तेमाल किया गया. एक बार बैटरी चार्ज हो जाने पर यह साइकल 25 से 30 किमी का सफर तय कर सकती है. इसमें स्कूटी की तरह एक्सलेटर और क्लच लगा दिया है. बस सेल्फ स्टार्ट करके इसे चलाया जा सकता है.

इसमें फ्रंट लाइट व हॉर्न भी लगाया गया है. इसके अलावें इसमे आगे की तरफ़ बैटरी इंडिकेटर लेवल भी लगाया गया है. जो बैटरी की स्थिति बताता है. जयशंकर ने बताया कि बैटरी 6 घंटे में चार्ज हो सकती है. छपरा की सड़कों पर चलने के लिए यह काफी कारगर है. साइकिल को तैयार करने में ₹12000 तक का खर्च लग रहा है इसके बाद शहर में बिना डीजल पेट्रोल के कहीं भी आ जा सकते हैं.

सड़क हादसे में कटा पैर तो बनायी इलेक्ट्रिक साइकल

जयशंकर बताते हैं कि 6 महीने पहले जलालपुर कोठेया पुल के पास सड़क हादसे में उनका पैर का पंजा कट गया था. जयशंकर मानते हैं कि तेज रफ्तार की वजह से हादसे बढ़े हैं. वो कहते हैं कि इस साइकल के जरिए स्पीड 25 से ऊपर नहीं जा सकती. स्पीड जितना कम रहेगा हादसे इतने कम होने के आसार रहेंगे.

यह साइकिल चलाने में भी आनंद आ रहा है. इको फ्रेंडली होने के कारण इससे किसी भी प्रकार के प्रदूषण की समस्या नहीं होगी. यह साइकल ओवर ब्रिज पर भी आसानी से चढ़ जा रहा है. शहर के साधनापूरी देवराहा बाबा कॉलोनी निवासी जयशंकर ओझा शुरू से ही इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में आगे रहे . 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें