Chhapra: श्री बलभद्र व्याहुत मंदिर ट्रस्ट, कश्मीरी हाता, छपरा के न्यास-पर्षद का चुनाव होटल राजदरबार, मौना चौक, छपरा में सम्पन्न हुआ। जिसमें न्यासी-सदस्य सत्यनारायण प्रसाद को अध्यक्ष, राकेश कुमार को सचिव एवं दीपक कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया।
श्री बलभद्र ब्याहुत मंदिर ट्रस्ट की बैठक में कुल बारह न्यासी सदस्यों में दस सदस्य अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस बैठक एवं चुनाव का कार्यक्रम ब्याहुत धर्मशाला, कश्मीरी हाता में होना था, लेकिन चुनाव से नाखुश कुछ स्वघोषित सर्वेसर्वा कहने वाले लोगों ने धर्मशाला का पुराना ताला हटा, बिना सूचना नया ताला लगा चुनाव को बाधित करने एवं विवाद पैदा करने की योजना की थी, जिसको श्री बलभद्र व्याहुत मंदिर ट्रस्ट के न्यासी-सदस्यों ने सूझ-बुझ से विफल कर, स्थान परिवर्तित कर चुनाव को सम्पन्न कराया।
श्री बलभद्र व्याहुत मंदिर ट्रस्ट के न्यासी सदस्यों से अध्यक्ष एवं सचिव पद के चुनाव के लिए खड़ा होने वाले उम्मीदवार से क्रमशः ₹21000/- प्रति व्यक्ति एवं कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार से ₹11000/- प्रत्येक उम्मीदवार से श्री बलभद्र व्याहुत मंदिर ट्रस्ट एवं ब्याहुत धर्मशाला के विकास के लिए अग्रिम राशि जमा करने के लिए अनुरोध किया गया था, जिसे तीनों उम्मीदवारों ने जमा किया।
नये चुने गए पदाधिकारियों से श्री बलभद्र ब्याहुत मंदिर ट्रस्ट एवं ब्याहुत धर्मशाला के विकास के लिए आवश्यक कार्य करने के लिए उन्हे अधिकृत किया गया।