शुक्रवार की रात्रि जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस का होगा आयोजन

शुक्रवार की रात्रि जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस का होगा आयोजन

Chhapra: दारुल उलूम नईमिया जामा मस्जिद के प्रांगण में को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए संस्था के सरबराह मौलाना नेसार अहमद मिस्बाही ने कहा कि जामा मस्जिद में शुक्रवार को रात्रि में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. जिसमे देश-विदेश के बहुत सारे नामवर उलेमा आएंगे, जिनमें अल्लामा अरशद इक़बाल साऊथ अफ्रीका, मुफ़्ती महमूद आलम सोनभद्र यूपी समेत शायर हस्सान मोहम्मद कोलकाता, बाबू शोएब राजा वारसी भदोही आदि प्रमुख हैं.

मौलाना नेसार ने कहा कि मैं तमाम दुनिया के मुसलमानों से यह अपील करता हूँ कि नबी की आमद का जश्न इस तरह मनाएं की किसी को तकलीफ न पहुंचे. जुलूसों में डीजे वगैरह का प्रयोग बिलकुल भी न किया जाए. बल्कि अपने जश्न से ऐसा पैगाम दुनिया तक पहुँचाया जाए जिससे दुनिया देखते ही कह उठे कि जब ये लोग ऐसे हैं तो इनके पैगम्बर कैसे होंगे.
इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबीन, राहतुन्नइम, फजलुर्रहमान, मो0 वज़ीर, हाजी सलाहुद्दीन, फ़ैयाज़ अहमद, मस्जिद के इमाम कारी आरिफ राजा मक्की, प्रिंसिपल कारी रियाजुद्दीन आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें