Chhapra: सारण के निवर्तमान जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने अपना पदभार नए जिलाधिकारी को सौंपने के बाद सारण की जनता का आभार जताया.
उन्होंने कहा कि सारण जिले में 10 महीने के छोटे से कार्यकाल में जनसहभागिता से सभी कार्य सफल हुए. कोरोना की दूसरी लहर में प्रशासन ने लोगों के सहयोग से बेहतर कार्य किये.
डॉ देवरे के 10 महीने के कार्यकाल में छपरा शहर में विकास के कई कार्य हुए, जिनमे से डाकबंगला रोड से बस स्टैंड तक सड़क का चौड़ीकरण, जिसके लिए SDO सदर के बंगले की दीवार तोड़ने का फैसला हुआ. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के लंबित कार्य, NGT के आदेश के बाद खनुआ नाला की सफाई और उसपर बने दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शामिल हैं.
आपको बता दें कि श्री देवरे का तबादला इस्पात मंत्री के आप्त सचिव के पद पर हुआ है.
इसे भी पढ़ें: राजेश मीणा होंगे सारण के नए जिलाधिकारी
इसे भी पढ़ें: सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता: जिलाधिकारी






