डीएम ने सात निश्चय की शिथिलता को देख प्रखंड पदाधिकारियों को बदला

डीएम ने सात निश्चय की शिथिलता को देख प्रखंड पदाधिकारियों को बदला

Chhapra: आम जनमानस के लिए चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सक्रिय दिख रहे है.

जिले की बागडोर संभालने के साथ ही बिहार विकास मिशन के तहत संचालित सात निश्चय योजना सहित सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में गति लाने के लिए नए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों के प्रभार में परिवर्तन कर दिया है.

जिलाधिकारी ने प्रखंडों की दयनीय स्थिति को देख सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी अधिकारियों के प्रभार में परिवर्तन कर दिया है.

नए प्रखंड प्रभारी

* जिला कृषि अधिकारी राजाराम पाल को छपरा सदर प्रखंड

* निदेशक डीआरडीए सुनील कुमार पांडेय को लहलादपुर

* आपदा प्रभारी शिवकुमार पंडित को बनियापुर

* एसडीओ मढ़ौरा को मढ़ौरा प्रखंड

* एसडीओ छपरा सदर चेतनारायण राय को नगरा

* एसडीओ सोनपुर को सोनपुर प्रखंड

* डीसीएलआर सदर संजीव कुमार को मांझी

* वरीय उपसमाहर्ता बेबी कुमारी को रिविलगंज

* जिला शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह को अमनौर

* जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपेंद्र यादव को एकमा

* जिला भूअर्जन अधिकारी विनोद कुमार को जलालपुर

* स्थापना उपसमाहर्ता मो. उमैर को परसा

* डीपीओ योजना एपी पाठक को मकेर

* वरीय उपसमाहर्ता नरेंद्र मोहन झा को गड़खा

* डीटीओ जयप्रकाश नारायण को तरैया

* श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम को इसुआपुर

* डीसीएलआर मढ़ौरा को मशरक

* डीएसओ को पानापुर

* डीडब्लूओ को दरियापुर

* डीसीएलआर सोनपुर को दिघवारा

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें