जिलाधिकारी ने किया वज्रगृह का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया वज्रगृह का निरीक्षण

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रोद्यौगिकी संस्थान स्थित लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के लिए बनाये गये ब्रजगृह का निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने वज्रगृह एवं मतगणना हाॅल में प्रकाश की समुचित व्यवस्था, आवश्यकतानुसार पंखे की व्यवस्था करते हुए उसे चालू हालत में रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता विधुत यह प्रमाण पत्र देंगे कि वज्रगृह परिसर के अंदर तथा बाहर विधुत की वायरिंग मानक के अनुरुप है. विधुत खपत के अनुसार बढ़िया साईलेंट जेनेरेटर की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया ताकि निर्बाध गति से विधुत आपूर्ति करायी जा सके.

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को वज्रगृह परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निदेश दिया कि विधानसभावार अंकित मतदान केन्द्रों की संख्या को पूर्णरुपेण सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे ताकि कोई मतदान केन्द्र संख्या अंकित होने से छूट न जाय.

डाक मतपत्र की गणना हेतु 19 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 20 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग-अलग एक-एक कमरे में सभी आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे. प्रौद्यौगिकी संस्थान परिसर के ग्राउण्ड फ्लोर तथा प्रथम तल पर पेयजल के लिए आर0ओ0 मशीन लगाने का निदेश दिया गया. पुनः पोलिंग के स्थिति में परिसर में ही अलग से दो कमरा आवंटित करने का भी निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.

जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, उप विकास आयुक्त सूहर्ष भगत, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, निदेशक, डी.आर.डी.ए., अनुमंडल पदाधिकारी सदर कार्यपालक अभियंता भवन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें