Chhapra: दीवाली व छठ पूजा के मद्देनजर छपरा जंक्शन पर प्लेटफॉर्म, यात्री हॉल तथा गुजरने वाली ट्रेनों में रेल पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया.
रेल प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय ने बताया कि इस दौरान ट्रेन नंबर 02565, 02562, 05734, 02553, 03019 में ड्यूटीरत स्टाफ व डॉग स्क्वाड के साथ चेकिंग व निगरानी किया गया किया गया.
उन्होंने बताया कि कही कोई संदिग्ध वस्तु नजर नही आया. जांच अभियान त्योहारों के मद्देनजर आगे भी जारी रहेगा.





