उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्वीप कोर कमिटी की हुई बैठक

उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्वीप कोर कमिटी की हुई बैठक

उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्वीप कोर कमिटी की हुई बैठक

मिशन 60 के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 60 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये चलाया जायेगा विशेष अभियान

मतदाता सूची को शुद्ध करना पहली प्राथमिकता

सभी अर्हता प्राप्त युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर विशेष फोकस

जिले के स्वीप प्लान को दिया जा रहा है अंतिम रूप

Chhapra: उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल की अध्यक्षता में आज जिला स्वीप कोर कमिटी की बैठक हुई।

बैठक में जिला के लिये प्रभावी सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा सह सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) प्लान तैयार करने को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा कमिटि के पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।

सबसे पहले मतदाता सूची को शुद्ध करने की प्रक्रिया के प्रभावी क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया।

मतदाता सूची में सभी अर्हता प्राप्त युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों का नाम जोड़ना पहली प्राथमिकता होगी।महिलाओं का नाम जोड़ने के लिये जीविका एवं आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से पहल की जायेगी। अर्हता प्राप्त युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये सभी कॉलेज, कोचिंग संस्थान एवं प्लस 2 विद्यालयों में विशेष अभियान चलाया जायेगा। इसके लिये कोचिंग संचालकों के साथ बैठक कर उनका सक्रिय सहयोग लिया जायेगा।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप मतदाता सूची से एब्सेंट, शिफ्टेड एवं डेड मतदाताओं का नाम डिलीट किया जा रहा है जिसे प्रभावी तरीके से जारी रखा जायेगा। शीघ्र ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया जाएगा जिसका प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन जिला में किया जायेगा।

इस चरण के उपरांत मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिये विभिन्न सहभागी विभागों/संस्थानों के समन्वय से गहन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब को क्रियाशील किया जायेगा। जिला के लिये एक स्वीप एंथम भी तैयार किया जायेगा। इसके साथ ही समाज के विभिन्न समूह के लोगों यथा वकील, डॉक्टर, शिक्षक, छात्र, व्यवसायी,मीडिया एवं विभिन्न संस्थानों- रोटरी, लायंस क्लब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स आदि के साथ अलग अलग बैठक कर उनका सक्रिय सहयोग लिया जायेगा।

मिशन 60 के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 60 बूथ पर विशेष फोकस देकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जायेगा। ताकि मतदान प्रतिशत में आशातीत बढ़ोतरी लाई जा सके।

जिले के लिये समेकित स्वीप प्लान को दो-तीन दिनों में फाइनल किया जायेगा तथा निर्धारित योजना के अनुरूप इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें