छपरा: जिलाधिकारी दीपक आनंद ने मंगलवार को बिनटोलिया में निर्माणाधीन निबंधन कार्यालय सह परामर्श केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निबंधन विभाग के निर्माण कार्य की जानकारी ली और लंबित पड़े कार्यों के अविलंब निष्पादन हेतु दिशा-निर्देश दिया.
8.79 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले जिला निबंधन कार्यालय को 31 अगस्त तक पूरा किया जाना है. जिलाधिकारी निर्माण कार्य से असंतुष्ट दिखे और उन्होंने ससमय कार्य पूरा किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो सम्बंधित लोगों पर करवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने समय पर कार्य नहीं पूरा किये जाने से नाराज होकर अभियंताओं को भी फटकार लगाई.
इस निरीक्षण के बाद कार्यपालक अभियंता ने बताया कि प्लिंथ लेबल का काम पूरा हो चूका है.स्टील कॉलम तथा सुपर स्ट्रक्चर का काम जारी है.
मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत हो रहे इस निर्माण कार्य के बाद 2 अक्टूबर 2016 को इसका उद्घाटन होना है. निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामाधार राम भी मौजूद रहे.