छपरा: शहर के रामकृष्ण मिशन आश्रम में सारण जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने सात दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति हमारी सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति है, इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. अतः हमें अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में आएं और अपना स्वास्थ्य जांच कराएं. जांच के उपरांत निःशुल्क दवा भी दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस शिविर का आयोजन डॉ राजेश रंजन आयुर्वेदाचार्य के द्वारा किया गया है. यह शिविर 21 से 28 अप्रैल तक सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक कार्यरत रहेग. इस अवसर पर जिला अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, सारण, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह, डॉक्टर राजेश रंजन एवं इनकी टीम के साथ समाजसेवी देवेश नाथ दीक्षित आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे