जरुरतमंद लोगों के बीच जिलाधिकारी ने वितरित किया कम्बल

जरुरतमंद लोगों के बीच जिलाधिकारी ने वितरित किया कम्बल

Chhapra: जिले में विगत दो दिनों से जारी शीतलहर के प्रकोप ने आम जनजीवन पर असर डाला है. सबसे ज्यादा असर रोजगार की तलाश में सड़क पर रात गुजरने वाले रिक्शा चालकों और जरूरतमंद लोगों पर पड़ा है.

इसे भी पढ़ें: सारण में ठण्ड के मद्देनजर वर्ग 8 तक की कक्षाएं स्थगित

बढे ठण्ड के मद्देनजर सारण के जिलाधिकारी राजेश मीना रविवार देर शाम शहर के भ्रमण पर निकले और जरुरत मंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया.

इस दौरान जिलाधिकारी ने छपरा नगर निगम क्षेत्र के सदर अस्पताल रैनबसेरा, छपरा जंक्शन, भरत मिलाप चौक, बस स्टैंड, छपरा कचहरी तथा बाजार समिति का भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया.

इस दौरान रिक्शा चालकों, जरुरतमंदों के बीच जिलाधिकारी ने कम्बल का वितरण किया. जिससे जरूरतमंद लोगों ने राहत की साँस ली. जिलाधिकारी ने इस दौरान पदाधिकारियों को रात्रि में घूमकर जरुरतमंदों की मदद करने का निर्देश भी दिया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें