Chhapra: सारण के जिलाधिकारी अमन समीर बुधवार सुबह सदर अस्पताल पहुँचें, जहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में चिकित्सकों, कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। जिसमें अनुपस्थित पाए गए दो चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।
इसके बाद उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की जांच, पैथोलॉजी सुविधाओं आदि की जांच की। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मरीजों एवं उनके परिजनों से अस्पताल में चल रहे उनके ईलाज तथा दवाओं से संबंधित उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि व्यवस्थाओं में सुधार के लिए समय समय पर उनके द्वारा निरीक्षण किया जाता है। पहले की तुलना में व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है। जहां कमियाँ मिली हैं उन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल में इलाज, दावा और जांच की सुविधा का मरीज लाभ ले रहे हैं।