Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने छपरा में केंद्रीय विद्यालय हेतु चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया तथा आस पास की भूमि की मापी कराने तथा अतिक्रमण हटाने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में दरोगा राय चौक से आगे जेल अधीक्षक के आवास के बगल से होते हुये केंद्रीय विद्यालय की चयनित जमीन के पीछे से जगदम ढाला तक दो लेन की सड़क निर्माण हेतु कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, छपरा एवं अंचलाधिकारी छपरा सदर को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करने तथा पथ प्रमण्डल को इस सड़क के निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार करने का निदेश दिया गया ताकि आमजनों को एक वैकल्पिक मार्ग की सुविधा प्रदान की जा सके।
निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर, अंचलाधिकारी सदर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।