फ़िल्म पदमावती के विरोध में निर्देशक का जला पुतला

फ़िल्म पदमावती के विरोध में निर्देशक का जला पुतला

Chhapra: राजनीतिक एवं समाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रीनन्दन पथ दुर्गा मंदिर के समीप से डॉक्टर विजया रानी सिंह, चिकित्सक डॉ राजीव कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली का अर्थी जुलूस निकाला. जो नगरपालिका चौक, समाहरणालय, थाना चौक होते हुए नगरपालिका चौक पहुँचा. जहां फ़िल्म निर्देशक का पुतला फूंका गया.

इन्होंने कहा कि इतिहास से छेड़ छाड़ कर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गयी. फ़िल्म पदमावती के विरोध में आम जन आंदोलित, आक्रोशित एवं भारी गुस्से में है. वीरांगना महारानी पदमावती का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान.

इस मौके पर मौजूद सभी लोगो ने एक स्वर से कहा की अविलम्ब “फ़िल्म पदमावती” पर बैन लगे. फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली एवं उनकी यह फ़िल्म बनाने वाले सभी सदस्यों पर देश द्रोह का मुकदमा हो. सख्त से सख्त करवाई कर दण्डित किया जाये.

इस मौके पर पुरषोत्तम सिंह गुड्डा, मुखिया बुलबुल मिश्र, मुखिया मुन्ना सिंह, अजय सिंह, बलवंत सिंह, विवेक सिंह, प्रकाश रंजन निकू, कमलेश सिंह, सत्यानन्द सिंह, सुमन दुबे, भाजयुमो नेता चरण दास, नगर अध्यक्ष राजू सिंह, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, अवधेश, दिनेश राजन, शैलेन्द्र सिंह, सतीश राय , कृष्णा कान्त शाही, अखिलेश कुमार सिंह, अवधेश कुमार, प्रेम प्रकाश सिंह, अशोक यादव, अभय श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें