उत्कृष्ट कार्य हेतु SSP सहित जिले के 17 पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को DGP ने प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य हेतु SSP सहित जिले के 17 पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को DGP ने प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित

Chhapra: उत्कृष्ट कार्य हेतु एसएसपी सारण डॉ कुमार आशीष सहित जिले के 17 पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है ।

इसके साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस परेड-2024 के अवसर पर उत्कृष्ट परेड कमांडिंग हेतु बीएसएफ महानिदेशक द्वारा डीएसपी साइबर को प्रशस्ति पत्र एवं डीजी डिस्क से सम्मानित किया गया।

विधि व्यवस्था संधारण, जघन्य कांडों के त्वरित उद्भेदन तथा अभियुक्तों को न्यायालय से सजा दिलाने हेतु की गई उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्रवाई के लिए सारण जिले के 17 पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को बिहार पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

बेहतर नेतृत्व, कार्यकुशलता एवं अपराध नियंत्रण, उदभेदन हेतु पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ० कुमार आशीष को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, साइबर को राष्ट्रीय एकता दिवस परेड-2024 के अवसर पर उत्कृष्ट परेड कमांडिंग हेतु बीएसएफ महानिदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं डीजी डिस्क से सम्मानित किया गया है, जिसे वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस उपाधीक्षक साइबर अमन को अपराध निरोध गोष्ठी के उपरांत हुए पारितोषिक वितरण समारोह में हस्तांतरित किया गया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें