छपरा में केवल नाम का ‘विकास’, जलजमाव और कचड़े से सड़क और गलियों का हाल बदहाल

छपरा में केवल नाम का ‘विकास’, जलजमाव और कचड़े से सड़क और गलियों का हाल बदहाल

Chhapra: छपरा शहर में विकास के नाम पर सिर्फ बदहाली नजर आ रही है. शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति जस की तस बनी हुई है. बारिश होते ही सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हो जा रहे हैं. छपरा शहर के अधिकांश इलाके महीनों से जलमग्न है. ‘विकास’ के कार्य और दावे तो खूब हो रहे है पर हकीकत तो आप लोग की बता सकते है. शहर में शायद की कोई ऐसी सड़क होगी जहाँ जलजमाव या कचड़ा नहीं लगा होगा. कुल मिलकर शहर अपनी बदहाली पर रो रहा है.

शहर के नगरपालिका चौक पर एक घंटे की बारिश के बाद नए बने नाला और सड़क पर जलजमाव

कई जगह स्थिति बदतर ही नजर आ रही है. छपरा में पिछले 5 सालों में क्या बदला इसका अंदाजा आपको जलजमाव से प्रभावित प्रभुनाथ नगर, भगवान बाजार थाना रोड, गुदरी बाजार, सरकारी बाजार, मौना मुहल्ले को देख के खुद समझ आ जायेगा.

जनप्रतिनिधि अपने फायदे भर ‘विकास’ कर रहे है चाहे वो धरातल पर दिखे या ना दिखे उससे उन्हें कोई मतलब नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार के तमाम योजनाओं के बावजूद छपरा शहर में विकास नजर नहीं आ रहा है. आज जलजमाव छपरा में सबसे बड़ी समस्या बन गई है. शहर के कई मुहल्ले नाले के पानी में डूबे हुए हैं. लेकिन किसी जनप्रतिनिधि को फर्क नहीं पड़ता है.

 

हाल-ए-गुदरी बाजार, कोविड संक्रमण के साथ जलजमाव और उससे उत्पन्न बीमारियों का खतरा, विकास की बानगी यह है कि यहां सालों भर…

Posted by Chhapra Today on Wednesday, 29 July 2020

लोगों का मनाना है की इसका सबसे बड़ा कारण बिना किसी मास्टर प्लान के विकास कार्यों का होना है. शहर में आलम यह है कि हाल में बनी सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. शहर में जल निकासी के लिए जगह जगह नालियों का निर्माण कराया गया है पर जिन जगहों पर पहले जलजमाव नहीं होता था वहां अब होने लगा है. इसका सीधा कारण है मास्टर प्लान की कमी है.

छपरा के प्रभुनाथ नगर, शक्ति नगर, उमा नगर के लोगों ने जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए कई बार आंदोलन भी किया. लेकिन सब बेकार गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि विकास के नाम पर उन्हें बेवकूफ बनाया गया. यही नहीं छपरा के भगवान बाजार थाना रोड की भी स्थिति बुरी है. बारिश के बाद यहां सड़कों पर नदियां बहने लगती हैं. गुदरी बाजार भी बदहाली का दंश झेल रहा है. बरसात में जलजमाव, कीचड़ और  गर्मी में धूल झेलने को शहरवासी बरसो से विवस है.

छोटा तेलपा, वार्ड 38 साल भर से अधिक से जलजमाव

 

बारिश के बाद शहर के प्रमुख चौराहा नगरपालिका चौक के पास जलजमाव, हाल ही में हुआ था सड़क और नाला का निर्माण

Posted by Chhapra Today on Wednesday, 26 August 2020

गांधी चौक के दक्षिण का इलाका पिछले साल भर से जलमग्न है. स्थानीय लोग बार-बार प्रयास कर रहे हैं फिर भी इसका निदान नहीं निकल रहा है. जनप्रतिनिधि भी इलाके में निरीक्षण करके लौट जा रहे हैं. फिर भी कोई समाधान निकलता नजर नहीं आ रहा है. हाल ही में आये स्वच्छता सर्वेक्षण ने भी शहर के विकास और सफाई की पोल खोल कर रख दी है.

विधानसभा चुनाव करीब है ऐसे में जनप्रतिनिधि ‘विकास’ का ढोल पीटते जनता के समक्ष वोट मांगने जरुर पहुंचेंगे पर क्या जनता तक सही मायने में ‘विकास’ पहुंचा है यह तो आम जनता ही बता सकती है .

घबराइए नहीं !
शहर में बाढ़ नहीं आयी है, यह तो ‘#विकास’ की झलक है, जिसके नाम पर आपसे वोट माँगा जाता है.

तस्वीर #छपरा…

Posted by Chhapra Today on Friday, 10 July 2020

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें