छपरा: मंगलवार को प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास, बिहार सरकार, अरविंद कुमार चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद को नमामी गंगे परियोजना कार्य योजना की सफलता से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद बताया कि नमामी गंगे भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस पर गंगा तट पर बसे गांव को खुले से शौच मुक्त करना है. इसके अंतर्गत सारण जिले के तीन प्रखंड सदर, सोनपुर और दिघवारा का चयन किया गया है. जिसमें 61 गांव को चयनित किया जाना है. अभी तक 24 गांव को खुले से शौच मुक्त किया जा चुका है. शेष गांव को अगले माह तक खुले से शौच मुक्त कराने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करने का आदेश प्राप्त हुआ है.
उन्होंने कहा कि इस परियोजना में काम कर रहे सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सख्त निर्देश दिया जाएगी शेष कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लिया जाए. आवश्यकता पड़ने पर अन्य कर्मियों को भी इस कार्य में लगाने का निर्देश प्राप्त हुआ है.
NIC सारण के कांफ्रेंस हॉल में जिलाधिकारी के साथ विकास आयुक्त सुनील कुमार एवं तीनो प्रखंड के समन्वयक उपस्थित थे.