साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक में डीडीसी ने दिए निर्देश
Chhapra: सारण उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आयुष्मान कार्ड निर्माण में एक अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पर्यवेक्षकीय स्तर के पदाधिकारियों/कर्मियों को एक्टिवेट करते हुए कार्ड निर्माण हेतु शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
वही, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत प्रखंड मुख्यालयों में बने भवनों को अविलंब जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका को हैंड ओवर करने, 11 पंचायत सरकार भवनों में अविलंब विद्युत आपूर्ति बहाल करने, अधिष्ठापित सोलर लाइट के संबंध में शत प्रतिशत राशि का भुगतान करने, सभी पंचायतों में खेल मैदान बनाने हेतु भूमि का चयन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने तथा जिले के प्रत्येक वार्ड में 4 पौधा बरगद, नीम, पीपल एवं महुआ का पेड़ लगाने हेतु सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया.