Chhapra: Corona Virus को लेकर राज्य में जारी लॉक डाउन से कालाबाजारी शुरू हो गयी है. रविवार को जनता कर्फ्यू और उसके बाद से तरह तरह की अफवाहों के बाद सोमवार को बाजार खुलते ही खाद्य सामग्री के दाम आसमान छूते नजर आएं.
सोमवार को लॉक डाउन होने और जारी दिशा निर्देशों के आलोक में खाद्य सामग्रियों की दुकान खुलने के बावजूद लोगों की भीड़ सामानों को खरीददारी में जुटी रही. लोग अपनी जरूरत के समान तो खरीदते नज़र आये लेकिन उनपर आसमान छूते दामों की कसक भी दिख रही थी. बाजारों के खुलते ही सबसे ज्यादा बिक्री जीवन उपयोगी आटा, चावल, दाल और आलू प्याज की दिखी. जिसका कालाबाजारियों ने जमकर फ़ायदा उठाया.
सोमवार सुबह से ही आटा की बिक्री जोरो पर दिखी. भाव आसमान छूने लगे. बाजारों में 25 किलो आटे का पैकेट शनिवार को 600 रुपये में बिका वही सोमवार को इसकी शुरुआत पहले 650 रुपये से शुरू होकर 850 रुपये तक पहुंच गई. शाम तक स्थिति यह थी कि बाजार में 900 रुपये में भी आटा का पैकेट नही मिल रहा था.
वही सब्जियों के दाम भी आसमान छूते नज़र आये. शनिवार को आलू के दाम 18 से 20 रुपये थे वही सोमवार को आलू 25 से 28 रुपये किलो बिका, वही करेला 80 रुपये, टमाटर 30 रुपये, पालक 30 रुपये, प्याज 30 रुपये, भिंडी 40 रुपये, फूलगोभी 40 रुपये किलो के भाव बिके.
अचानक हुए उछाल से लोग सकते है और प्रशासन पर उंगली उठा रहे है. हालांकि इस दौरान पुलिस ने मौना चौक के समीप से दो कारोबारियों को भी अपने कब्ज़े में लिया जो आटे की कालाबाजारी कर रहे थे.
इसके बावजूद भी बाजार में उछाल रहा. आम जनता का कहना है कि अगर समय रहते सरकार और प्रशासन ने कार्रवाई नही की तो लोगो का जीना मुहाल हो जाएगा.