Chhapra: दो पक्षों के बीच हुए मारपीट और चाकूबाजी की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना शहर के कटहरी बाग की है. गंभीर रूप से घायल छह लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद 4 लोगों को पटना रेफर कर दिया गया.
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार दो पक्षों के बीच हुए विवाद में घायलों में मो० इमरान, मो० सरफराज, मो० आरिफ और मो० चाँद बाबू और दूसरे पक्ष के दो लोग शामिल है. सभी घायक करिमचक मुहल्ले के निवासी बताये जाते है. विवाद का कारण कुछ लोग मुर्गा खरीद बिक्री बता रहे है वही कुछ लोग इसे जमीनी विवाद भी बता रहे है.
पुलिस मामले की जाँच में जुटी है. दो पक्षों में तनाव के मद्देनज़र इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.