Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में रविवार को लोजपा रा की होने वाली नव संकल्प सभा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
इसे लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्ससाह है। पार्टी के प्रभारी व जमुई के सांसद अरुण भारती, सांसद शांभवी चौधरी व अन्य नेता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं ।
शुक्रवार को नेताओं ने राजेन्द्र स्टेडियम में बने पंडाल व तैयारी का निरीक्षण किया। पार्टी के प्रदेश महासचिव सौरभ पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी भव्य तरीके से की जा रही है। मांझी विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुनने के लिए तैयार हैं। पूरे क्षेत्र में कार्यकर्ता खुद से बैठक कर रहे है।
कार्यक्रम की सफलता के लिए सौरभ पांडेय स्वयं कई गांवों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न गांवों में भ्रमण कर कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जा रहा है।