छ्परा-वारणसी रेलखण्ड पर ट्रेनों में जबरदस्त चेकिंग, 232 यात्री धराए

छ्परा-वारणसी रेलखण्ड पर ट्रेनों में जबरदस्त चेकिंग, 232 यात्री धराए

Chhapra: मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर बिना टिकट यात्रियों /अनियमित यात्रियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा द्वारा दस दिवसीय “विशेष सघन टिकट जाँच” अभियान चलाया जा रहा है. इस  अंतर्गत आज पांचवे दिन भी ट्रेनों में नाकेबंदी करके चेकिंग की गई.

232 यात्री धराय

इस टिकट जाँच अभियान के दौरान कुल 232 यात्री पकड़े गये. जिनमे से 22 यात्री बिना टिकट एवं 198 यात्री अनियमित टिकट के साथ तथा अनबुक भारी सामान के साथ 12 यात्री पकड़े गए. जिनसे रेल राजस्व के रूप में (एक लाख चार हजार दो सौ बीस रूपये ) 104220 रु वसूल किया गया. अभियान के दौरान टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी.

आपको सहायक वाणिज्य प्रबंधक(फ्रेट) जंगबहादुर राम  के नेतृत्व में वाराणसी- बलिया-छपरा  रेल खण्ड के मध्य, बस रेड आयोजित किया गया. इस टीम में टिकट निरीक्षक ए.के.मुखर्जी समेत रेडिंग टीम के 14 टिकट जाँच कर्मचारी तथा उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल समेत 12 रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल थे.

कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में हुई चेकिंग

इस अभियान में  वाराणसी- बलिया-छपरा रेल खण्ड पर चलने वाली 19046 ताप्तिगंगा एक्सप्रेस, 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस,12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 12553 वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस,12522 राप्तीसागर सुपर फास्ट एक्सप्रेस,15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस,छपरा-वाराणसी सिटी पसेंजर एवं मऊ-छपरा पसेंजेर गाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक कर जाँच दल- टिकट जाँच कर्मियों एवं रेलवे सुरक्षा बल कि सहायता से नाकाबंदी कर जाँच किया गया ताकि बिना टिकट/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तथा बिना बुक कराए भारी सामान लिया हुआ कोई यात्री बच कर ना निकल पाए.

वाराणसी मंडल के  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा  ने बताया कि वाराणसी मंडल में बिना टिकट यात्रा एवं ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से वेंडरिंग की रोकथाम हेतु सघन जाँच अभियान जारी रहेगा. श्री शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है  कि यात्री अपनी यात्रा को सुखद एवं सुरक्षित बनाने हेतु उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें एवं स्टेशनों तथा ट्रेनों में खानपान के सामग्री अधिकृत लाइसेंस होल्डरों से प्राप्त किया करें.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें