पंचायत सचिव अपहरण मामले में प्रदर्शकारियों ने एसपी कार्यालय का किया घेराव

पंचायत सचिव अपहरण मामले में प्रदर्शकारियों ने एसपी कार्यालय का किया घेराव

Chhapra:  पंचायत सचिव हरेराम यादव अपहरण कांड के खिलाफ आयोजित अनिश्चितकालीन प्रदर्शन के दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को छपरा में विरोध मार्च के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव एवम सड़क जाम किया.
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए मांझी विधानसभा के सीपीआईएम के पूर्व प्रत्याशी डॉ सत्येंद्र यादव ने कहा कि प्रदर्शन लगातार जारी है लेकिन अभी तक अपराधियों को चिन्हित करने एवं अपरहित को बरामद करने में विफल रहा है.
जिससे आंदोलन कर्मियों में आक्रोश का संचार हुआ है. उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि यदि सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया तो 27 जुलाई को पुनः प्रदर्शन होगा एवं एसपी का पुतला फूंका जाएगा.

इसे भी पढ़ें:पंचायत सचिव अपहरण मामले में प्रदर्शकारियों ने एसपी कार्यालय का किया घेराव

प्रदर्शन के दौरान राजद प्रवक्ता हरे लाल यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण विपक्ष सड़क पर खड़ा है मगर प्रशासन चैन की नींद सो रहा है. प्रदर्शनकारियों को सीपीएम के राज्य नेता अहमद अली किसान नेता तरुण कुमार, सीबीआई के नागेंद्र यादव सुरेश वर्मा, भाकपा माले के सभापति यादव छात्र नेता राहुल यादव आदि ने संबोधित किया. प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं एवम युवा भी मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें